रायसेन में रक्षाबंधन की धूम:राखी बाजार में उमड़ी भीड़; किन्नर समुदाय ने नाच गाकर ली बधाई

Uncategorized

रायसेन के बाजार में रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर खासी भीड़ उमड़ी रही है, राखी की दुकानों पर बहन खरीदारी कर रही है। हर बार की तरह इस बार भी कई वैरायटी की राखी बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिसमे पारंपरिक राखी के साथ राम मंदिर और बच्चों की लाइट वाली राखी शामिल है। शहर के गंज बाजार में 80 से ज्यादा राखी की दुकानें लगी है। आज यानी रविवार को इन सभी दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली राखी विक्रेता लखन चक्रवर्ती, राम बाबू पटवा, कैलाश ठाकुर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार राखी का बाजार काफी अच्छा है। हालांकि ऑनलाइन की वजह से स्थानीय दुकानदारों की ग्राहकी पर असर पड़ा है। इस बार राखी के रेट में 10% बढ़ोतरी हुई है। कई प्रकार की नई राखियां बहनों को आकर्षित कर रही है। बाजार में ऑटो प्रतिबंधित पुलिस पॉइंट भी लगे आज राखी के बाजार में भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा बाजार में व्यवस्था बनाई जा रही है। सागर तिराहे पर यातायात के दो जवान तैनात हैं जो बाजार में आ रहे ऑटो को वापस लौट रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति ना बने यातायात पुलिस ने सागर तिराहे, महामाया चौक, गंज बाजार, चूड़ी बाजार में जवानों को तैनात किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर राखी बाजार के बाहर पुलिस पॉइंट भी लगाए गए हैं।