मौसम का हाल:12 दिन से बारिश थमी, इस हफ्ते बन रहे सिस्टम से उम्मीद

Uncategorized

शहर में 12 दिनों से बारिश नहीं हुई है ।24 घंटे में 5 इंच बारिश के साथ शहर में मानसून ने 22 जून को धमाके दार एंट्री लीथी। इसके बाद दो-चार दिन छोड़कर शहर में रोजाना कभी कम कभी ज्यादा बारिश होती रही। मानसून की सक्रियता ऐसी बनीर ही की जून, जुलाई में कोटे से ज्यादा बारिश हो गई। अगस्त के तीसरे दिन ही सीजन की बारिश का कोटा 39 इंच पूरा हो गया था। इसके बाद दो-तीन दिन और अच्छी बारिश हुई। 6 अगस्त से शहर में बारिश का दौर थमा हुआ है।मौसम वैज्ञानिक प्रदीप कुमार गुप्ता बताते हैं तेज बारिश करने के लिए मानसून ट्रफ लाइन को एक स्ट्रांग मानसून सिस्टम की जरूरत पड़ती है। पिछले 10-12 दिन से ऐसा कोई सिस्टम नहीं बना, इस कारण तेज बारिश नहीं हुई। गुप्ता ने बताया कि इस हफ्ते बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा मानसून सिस्टम बनने वाला है।यदि यह स्ट्रांग रहा और इसने सही रास्ता पकड़ा तो ही भोपाल में तेज बारिश हो सकती है। स्ट्रांग मानसूनी सिस्टम के अभाव में शहर का मौसम भी बदल गयाहै। शनिवार को एक महीने बाद तीखी धूपचटकी। हालत यह थी कि दिन में पारा 32.4डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा। शुक्रवार के मुकाबले इसमें1.8 डिग्री का इजाफा हुआ। रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इससे पहले 19 जुलाई को ऐसा मौसम था।