शहर के मुख्य बाजार में रविवार रात करीब 8:30 बजे दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के लोगों ने बीच रास्ते में सरेआम एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर मौजूद देहात थाने में पदस्थ आरक्षक ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, रक्षाबंधन पर्व के चलते मुख्य बाजार में भीड़ चल रही है। भीड़ के कारण पुरानी तहसील रोड पर दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। घटना स्थल के पास दुकान से सामान खरीद रहे आरक्षक ने मामला शांत कराया। देहात थाने में पदस्थ आरक्षक अभय मिश्रा ने बताया कि रविवार को मुख्य बाजार में काफी भीड़ है। जिसके कारण दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। इसी बात को लेकर उन्होंने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। इसके बाद वे मौके से भाग गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुड़ गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।