भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार के तौर पर जाना जाने वाला रक्षा बंधन कल यानी सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पर्व मनाने के लिए बहनें खरीददारी कर रही है, जिसके चलते शाजापुर शहर के बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। शहर के नईसड़क, आजाद चौक, सराफा बाजार, मीरकला बाजार,छोटा चौक, किला रोड और सोमवारिया बाजार में बड़ी संख्या में राखियां, नारियल, खोपरा गोला, मिठाईयां सहित आवश्यक सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं और यहां काफी भीड़ है। यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। यातायात पुलिस ने भी बैरिकेडिंग कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। 5 से 100 रुपए तक की राखियों की ज्यादा मांग
भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों की ओर से इनकी खरीद की जा रही है। बाजार में 5 से 100 रुपए तक की राखियों की ज्यादा मांग है। राखी की खरीदारी के कारण बाजार ग्राहकों से गुलजार हो रहे हैं। राखी की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा भीड़ आजाद चौक और उसके आसपास में नजर आ रही है। बीते साल के मुकाबले इस बार 40 फीसदी अधिक व्यापार होने की उम्मीद है। कीमतों में उछाल
इस बार पिछले साल की तुलना में राखियों के साथ अन्य सामानों के दामों में भी इजाफा हुआ है। दुकानदारों की माने तो इस बार राखी की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक उछाल आया है। वहीं नारियल, मिठाइयां, सुखे मेवे, उपहार के आइटमों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। लेकिन इसके बावजूद खूब खरीदारी हो रही है, जिसके कारण बाजार में रौनक छाई हुई है। देखिए फोटोज…