बदलाव:शिक्षक भर्ती में अब सीटेट, अन्य राज्यों की परीक्षा भी होगी मान्य

Uncategorized

जनजातीय कार्य विभाग ने जारी किए निर्देश मप्र जनजातीय कार्य विभाग ने अपने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अनुकंपा नियुक्ति के तहत हाेने वाली शिक्षक भर्ती में शिक्षक पात्रता के लिए मप्र शासन के साथ ही केंद्र सरकार और अन्य राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली पात्रता परीक्षा को मान्य किया जाएगा। इसके माध्यम से ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है, लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा कहीं से भी पास की हो वे इसके लिए पात्र माने जाएंगे। इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग ने सभी सहायक आयुक्त और जिला संयोजकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 250 से ज्यादा पद खाली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग के विभिन्न स्कूलों में 250 से अधिक पदों पर अनुकंपा नियुक्ति होनी है। वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति के ऐसे अनेक प्रकार हैं जिसमें संबंधित अभ्यर्थी ने अन्य राज्य से पात्रता परीक्षा पास की है। ऐसे में वे शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर पाते थे। अब उन्हें कहीं से भी टेट करने पर भी मान्यता दे दी गई है। ज्यादातर शिक्षक के लिए करते हैं आवेदन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में अधिकांश क्लेरिकल पोस्ट वाले कर्मचारियों के स्थान पर होने वाली अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिक्षक बनने को प्राथमिकता देते हैं। विभाग में टीचर का बड़ा कैडर है। ऐसे में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को बीएड होना भी अनिवार्य रहता है। इसी के साथ अन्य अर्हता भी पूरी होनी चाहिए। शिक्षक भर्ती में अनुकंपा नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) हाेना अनिवार्य है। बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो दूसरे प्रदेशों में रहकर पढ़ते हैं और वहीं से परीक्षा पास करते हैं। ऐसे में उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा। मूल निवासियों पर भी उठाए सवाल इधर, शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अनेक अभ्यर्थी अन्य राज्यों की पात्रता परीक्षा को मान्यता देने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे मप्र के मूल निवासियों को नुकसान होगा। हालांकि, यह मान्यता केवल अनुकंपा नियुक्ति के लिए दी गई है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मप्र शासन के साथ केंद्र और अन्य राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली पात्रता परीक्षा को मान्य किया जा रहा है। इसका लाभ उन अभ्यर्थियों को मिल सकेगा जो अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन करते हैं। यह बाकी आवेदकों के लिए नहीं है। सुधीर जैन, अपर संचालक, जनजातीय कार्य विभाग