बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग:पारंपरिक राखियों के साथ फैशनेबल राखियों की भी हो रही बिक्री

Uncategorized

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को त्योहारी हॉट बाजार गुलजार हो गया, यहां कई वैरायटियों में व्यापरियों ने अपनी दुकान में राखी का स्टाक सजा कर रखा। रविवार को बाजार में राखी की खरीदारी के लिए बडी संख्या में लोग बाजार पहुंचे। त्योहारी हाट बाजार होने से बाजार में सुबह से रौनक बनी है। फैशनेबल राखियों से बाजार गुलजार दिखाई दिया, बाजार में स्टोन, कुंदन और एडी की छोटी राखियों की मांग सबसे ज्यादा दिखाई दी। इसके अलावा भाभी के लिए लुंबा राखी, कंगन राखी और बच्चों के लिए कार्टून राखी की भी खूब बिक्री हो रही है। व्यापारियों ने भी मांग के हिसाब से राखियां अपने प्रतिष्ठानों पर सजाई है। पारंपरिक राखियों का क्रेज भी बरकरार दिखाई दिया। दुकानों में कई डिजाइनों की राखियां तो उपलब्ध हैं, फिर भी रेशम की पारंपरिक डोर अन्य राखियों पर भारी पड़ती नजर आई। दोपहर में रहेगा शुभ मुहूर्त पंडित गोपाल कृष्ण भट्ट के अनुसार इस बार रक्षाबंधन महापर्व 19 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सोमवार को 1ः30 से शाम 6 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा। रक्षाबंधन महापर्व पर इस वर्ष सुबह 5ः52 से भद्रा नक्षत्र रहेगा, लेकिन अशुभ भद्रा में रक्षाबंधन महापर्व नहीं मनाना चाहिए। ऐसे में बहन अपने भाई की कलाई पर शुभ मुहूर्त में ही रक्षा सूत्र बांधे। बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे ग्राहण सर्व व्यापारी महासंघ के जिला अध्यक्ष देवीलाल सोनी के अनुसार ग्रामीण सहित आस पास के शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्राहक आगर पहुंचे हैं। सराफा दुकानों पर सोने चांदी की राखियों की जमकर बिक्री हो रही है। वहीं कपड़ा, मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर भी जमकर ग्राहकी है। पूरे शहर में सैकड़ों राखी की दुकानें लगी है जहां फैंसी और पारंपरिक राखियां बेची जा रही है।