पुलिस ने रात भर की कॉम्बिंग गश्त:फरार चल रहे 110 आरोपियों को पकड़ा, शराब का अवैध व्यापार करने पर 33 पर केस

Uncategorized

पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 39 बदमाशों और 41 निगरानी बदमाशों की जांच कर उन्हें अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने की हिदायत दी गई है। पुलिस विभाग ने पूरे जिले में शनिवार रात दस बजे से कॉम्बिंग गश्त शुरु की। इस दौरान रविवार सुबह पांच बजे तक कॉम्बिंग गश्त में शामिल पुलिस विभाग राजपतित्रत अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों सहित पुलिस बल ने 57 गिरफ्तारी वारंट तामील किए हैं। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 9 जिला बदर आरोपियों के पते पर जाकर जांच की गई और समझाइश भी दी गई है। शराब का अवैध व्यापार करने पर 33 मामले दर्ज किए गए हैं। एक आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाने 6 मामले दर्ज किए गए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चार वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 16 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में की गई है।