धार के छोटा आश्रम स्थित एक मकान में महिला के पैर पर तलवार से हमले को लेकर कोतवाली पुलिस टीम जांच में जुटी है। अस्पताल में पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए थे, इसी आधार पर पति गोविंद पिता छोटेलाल बामने निवासी सागौर कुटी के खिलाफ प्राणघातक हमले को लेकर प्रकरण दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया था कि पति गोविंद, प्रेमिका व उसके बच्चों ने हमला किया था, इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पति की प्रेमिका व उसके बच्चों की पूरे प्रकरण में भूमिका को लेकर जांच की जा रही है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई है, ताकि आरोपी पति गोविंद को अरेस्ट किया जा सके। उधर, महिला के पैर कटने के बाद टांके लगाए गए थे, जिसके बाद से ही हड्डी रोग विशेषज्ञों की निगरानी में महिला का उपचार चल रहा है। यह था मामला
कोतवाली थाना अंतर्गत छोटा आश्रम रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप ममता पति गोविंद का मकान है, शनिवार सुबह 11 बजे महिला ममता पर हमला हुआ था। हरदा में महिला का मायका है, राखी का त्योहार होने के चलते ममता मायके जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच अचानक आरोपी गोविंद आया व मकान पर कब्जे की बात को लेकर विवाद करने लगा। ममता ने पति को मकान में रुकने की बात कही, लेकिन गोविंद की प्रेमिका आशा व उसके बच्चों को लेकर विरोध किया। बहस के दौरान आरोपी गोविंद घर के मंदिर में रखी तलवार को लेकर आया व महिला पर हमला कर दिया था। बेहोश हो चुकी थी महिला
घायल महिला ममता ने बयान में पुलिस को बताया कि अचानक पति ने तलवार से पैर पर हमला कर दिया था, चिल्लाने पर घर के बाहर खड़े पति के साथी आए। मकान में रहने से मना करने की बात पर जान से मारने की धमकी दी व पीछे के गेट से फरार हो गए। एक पैर पूरा कटने से महिला को खून बहने लगा था, जिसके कारण ममता बेहोश हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ढाई घंटे बाद महिला को होश आया व जैसे-तैसे मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज दी, महिला शाम पांच बजे अस्पताल पहुंची। तब से ही उसका उपचार जारी है। पुलिस अब पति गोविंद के साथ मौजूद लोगों की जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार महिला द्वारा दर्ज करवाए बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है, आरोपी की तलाश को लेकर एक टीम गठित की गई है।