एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड के 1956 में अस्तित्व में आने बाद नेपानगर में रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई, लेकिन 68 साल तक भी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर ट्रेन कोच पोजिशन बोर्ड नहीं थे। इससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन शनिवार से यहां प्लेटफार्म नंबर 1 पर कोच पोजिशन बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड चालू हो गए हैं। स्टेशन के कायाकल्प के दौरान यह कोच पोजिशन बोर्ड लगा दिए गए थे, लेकिन इसे चालू नहीं कराया गया था। अब यात्रियों को इससे खासी आसानी होगी। खास बात यह है कि नेपानगर के इतिहास में पहली बार रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं जो ट्रेनों के आवागमन के समय कोच पोजिशन की स्थिति बताएंगे। नगर के लोगों द्वारा इसे लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। कुछ समय पहले डिस्प्ले बोर्ड प्लेटफार्म नंबर एक और दो नंबर पर लगाए गए, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया था। अब प्लेटफार्म नंबर 1 पर करीब 24 डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं, इसे शनिवार से चालू किया गया है। खास बात यह है कि काशी एक्सप्रेस के पहुंचने पर इसका ट्रायल भी हो गया कि कौन का कोच कहां रुक रहा है। वहीं एक दो दिन में ही प्लेटफार्म नंबर दो पर भी यह सुविधा चालू करने की रेलवे की प्लानिंग है। अब पता चलेगा कौन सा कोच कहां आएगा?
अब यात्रियों को इस बात का पता रहेगा कि कौन सा कोच किस स्थान पर आएगा। ट्रेन के आगमन से पहले ही यह कोच पोजिशन चालू कर दी जाती है ताकि यात्री उचित स्थान पर पहले ही पहुंच जाएं। स्लीपर, एसी, जनरल कोच किस तरफ आएंगे यह पता रहेगा, क्योंकि कईं बार ट्रेनों की कोच पोजिशन बदली रहती है। एक दिन स्लीपर, जनरल कोच आगे आते हैं तो दूसरे दिन पीछे आते हैं।