तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मचाया कोहराम:वाहनों को किया क्षतिग्रस्त,दीवार से टकराया-बाल बाल बचे कई लोग;चालक फरार

Uncategorized

जबलपुर में रविवार की रात उस समय बीच शहर में एक बड़ा हादसा टल गया जब तेज रफ्तार मिनी ट्रक एमपी 20 जीएल- 4186 कई वाहनों को टक्कर मारते हुए सीधे दीवार से जा टकराया, इस घटना में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन सड़क किनारे खड़े टू व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, वही इस घटना में एक घर की दीवार में भी दरार पड़ गए है। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक बिजली विभाग में अटैच है और जो व्यक्ति इसे चला रहे थे वह शराब के नशे में धुत थे। घटना तीन पत्ती चौक के पास रात करीब 9 बजे की है। एक्सीडेंट के बाद तुरंत ही स्थानीय लोगों ने ओमती थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को जप्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक की मालिक महिला भी मौके पर पहुंच गई जिसने बताया कि यह गाड़ी बिजली विभाग में अटैच है जिसे शुभम नाम का ड्राइवर चलाया करते है। मिनी ट्रक की मालिक अंजू पांडे ने बताया कि इस गाड़ी को चलाने वाला शुभम नाम का ड्राइवर चलाया करता है। आज सुबह उसने अपनी जब सैलरी मांगी तो ट्रक मालिक ने अंजू पांडे ने दोपहर को उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। रविवार का दिन होने के कारण छुट्टी थी और गाड़ी बिजली दफ्तर में ही खड़ी थी। शुभम ने अंजू पांडे से कहा कि आज एक बुकिंग मिली है जिस पर की अंजू ने मना कर दिया कि यह गाड़ी बुकिंग में नहीं जाएगी, क्योंकि गाड़ी बिजली विभाग में अटैच है। इसके बाद भी शुभम ने किसी को कुछ नहीं बताया और अपने एक साथी अमरजीत कौर के साथ गाड़ी लेकर चला गया। शाम 4 बजे अंजू पांडे गाड़ी देखने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचती है तो वहां पर मिनी ट्रक नहीं मिलता है, अंजू ने शुभम को फोन लगाया कि तो उसने कहा कि मैं गाड़ी घर लेकर आ गया हूं, जिस पर अंजू ने उसे डांटा और शिकायत करने ओमती थाने पहुंच गई। अंजू पांडे ने बताया कि गाड़ी के गायब होने की सूचना और शिकायत के लिए घंटों तक ओमती थाने के चक्कर काटती रही, पर किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया। रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि तीन पत्ती के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अंजू पांडे मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और ड्राइवर भी मौके से फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस दौरान यह हादसा हुआ था उसे समय मिनी ट्रक की रफ्तार बीच शहर में काफी तेज थी, इतना ही नहीं जो ड्राइवर मिला ट्रक चला रहा था ड्राइवर भी शराब के नशे में धुत था जिसके चलते यह घटना हुई है, मिनी ट्रक की टक्कर से न सिर्फ दो बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है बल्कि एक घर की दीवार भी टूट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत यह थी कि जिस दौरान मिनी ट्रक दीवार से टकराया उस समय कोई व्यक्ति वहां पर नहीं था नहीं तो निश्चित रूप से एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है