छतरपुर पुलिस ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें शहर में चेहरा ढंक कर घूमने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस के अनुसार, ऐसे लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने बताया कि विगत दिनों में यह देखने में आया है कि कुछ लोग अपराध करने के आशय से और अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढंक कर घूमते हैं, आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा भी असहज महसूस किया जा रहा है। अपराधों को रोकने के लिए यह एडवाइजरी महत्वपूर्ण हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों से सतर्कता हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि आगामी त्योहार पर सुरक्षा की दृष्टि से एडवाइजरी जारी की आई है। शहर में कोई भी नागरिक चेहरा ढक न घूमें। अगर किसी को इस प्रकार से चेहरा ढक कर कोई व्यक्ति नजर आता है। तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस के द्वारा संदेही से पूछताछ की जाएगी और अगर सही पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।