चालीहां महोत्सव का समापन:भजन-कीर्तन के साथ निकाली शोभायात्रा; नदी तट पर अखंड ज्योति का विसर्जन

Uncategorized

भगवान श्री झूलेलाल चालीहां महोत्सव का रविवार को कटनी नदी तट पर अखंड ज्योति के विसर्जन के साथ समापन कर दिया गया। इससे पहले सिंधी समाज के लोगों ने भगवान श्री झूलेलाल मंदिर से अखंड ज्योति और कलश के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा हीरागंज, गर्ग चौराहा, सिंधु भवन, वरुण भवन, आदर्श कॉलोनी होते हुए मसुरहा घाट पहुंची। जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया। इस बीच शोभायात्रा का स्वागत रोहरा परिवार, सिंधु नौजवान मंडल, धर्मलोक हॉस्पिटल बत्रा परिवार के सदस्यों ने किया। कटनी नदी घाट में अखंड ज्योति विसर्जन के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं और समाज के लोगों की उपस्थिति रही। चालीहां महोत्सव के समापन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के चकरभाटा स्थित सिंधु अमरधार आश्रम से आए भगवान श्री झूलेलाल के उपासक संत श्रीलालदास साहिब ने प्रवचन दिया। उन्होंने भगवान श्री झूलेलाल को भगवान विष्णु का रूप बताया। इस दौरान भजन संगीत प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में पल्लव, प्रार्थना, अरदास की गई। प्रवचन के दौरान मंच में बाबा आत्माराम दरबार के संत बाबा गोपालदास भी उपस्थित रहे। चालीहां महोत्सव के समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं और समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रमों के दौरान पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, अध्यक्ष मोहनलाल बत्रा, तिलोकचंद भोजवानी, अशोक चेलानी, जीयंदराम पंजवानी, पीताम्बर टोपनानी, रामरतन पायल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, महेश डोडानी सहित काफी संख्या में समाज के लोगों मौजूद रहे।