ग्वालियर-चंबल संभाग के आसपास होकर जा रही मानसून रेखा के कारण रविवार की दोपहर हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लगातार तीन से दोपहर बाद बारिश हो रही है। रविवार को बारिश होने से आसपास के झरने चल उठे हैं और लोग पिकनिक का मजा लेने पहुंच रहे हैं। रात भर में 54.6 एमएम बारिश हुई है। यही कारण है कि रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। अभी तक कुल बारिश 714.2 एमएम हो चुकी है। शहर में औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। मानसून में बारिश का औसत कोटा शहर में 706.4 एमएम है, जबकि पूरे ग्वालियर का औसत कोटा 790 एमएम है। ग्वालियर-चंबल अंचल में इस समय मानसून मेहरबान है। ग्वालियर में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। बारिश के चलते आसपास के पिकनिक स्पॉट पर चहल-पहल बढ़ गई है। यही कारण है कि लगातार मौसम न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है। तीन दिन से सुबह की शुरुआत तो तेज धूप से हो रही है, लेकिन शाम होते-होते तेज और अच्छि बारिश होने से मौसम सुहाना हो जाता है। रविवार को भी सुबह तेज धूप थी, लेकिन दोपहर 2 बजे अचानक तेज रिमझिम बारिश शुरू हो गई तो बाद में झमाझम बारिश में बदल गई है। मौसम में 97 प्रतिशत नमी बनीं हुई है।
अंचल में अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार नार्थ-वेस्ट राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है यहीं से प्रदेश के सीधी होकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन जा रही है। इसके अलावा दो अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस कारण प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। इस कारण प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इसके चलते ग्वालियर में जहां आज तेज बारिश की संभावना है वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी, अशोकनगर गुना, श्योपुर, भिण्ड में भी आज अच्छी बारिश हो सकती है।
तिघरा का जलस्तर हुआ 732.85 फीट
तिघरा का जलस्तर गत दिवस जहां 732.65 फीट था उसमें वह आज बढ़कर 732.85 फीट हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त के बाद तेज बारिश की संभावना है। एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिससे अच्छी बारिश का योग बन रहा है।