खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच में पहुंची:अलग-अलग दुकानों से 10 नमूने लेकर जांच के लिए भेजें

Uncategorized

आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा की टीम ने रविवार शाम को नीमच शहर में अलग-अलग संस्थानों, दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जैन दुग्धालय तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा बर्फी, गोपी मिष्ठान भंडार तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा बर्फी, गरीबी सेव एंड स्वीट्स तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा पेड़ा, जगदीश मिष्ठान भंडार से एक नमूना मावा पेड़ा, गंगाराम हलवाई तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा, अन्नपूर्णा भोग तिलक मार्ग से एक नमूना रसगुल्ला का लिया। इसी तरह मोहन मिष्ठान काटजू मार्केट से दो नमूने मावा व मलाई बर्फी, वृंदावन स्वीट्स विजय टाकीज चौराहा से एक नमूना मावा, इस तरह शहर के अलग अलग स्थानों से कुल 10 नमूने जांच के लिए गए। जिनको जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल और इंदौर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियम के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।