24 साल का एक युवक एक साल से दोनों कूल्हों के जोड़ के पास पीठ के निचले हिस्से से डिस्चार्ज की समस्या से पीड़ित है। माता-पिता के साथ वह एम्स के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी में इलाज कराने आया था। डॉक्टरों द्वारा युवक की गई जांच में पता चला कि उसके सेक्रल रीजन में कुछ गांठ (ट्यूमर) हुई है। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ नीलेश श्रीवास्तव ने ट्यूमर को निकालने का फैसला किया। जिसके बाद मरीज का ऑपरेशन किया गया और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है। बताया जा रहा है कि मरीज की सर्जरी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि यह नसों के पास थी, जो आमतौर पर मूत्राशय और आंत्र कार्यों के साथ-साथ यौन कार्यों को नियंत्रित करती हैं। यह मामला अनूठा है, क्योंकि पुनरावृत्ति के मामलों में, उस क्षेत्र में तंत्रिका चोट लगने की अधिक संभावना होती है जहां ट्यूमर था और यदि ऐसा होता है, तो मरीज को मूत्राशय और आंत्र की आदतों में शिथिलता का अनुभव होगा। सर्जरी के बाद मरीज अच्छा महसूस कर रहा है।