एमपीपीएससी की 9 जून को हुई 8 विषयों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई। संपत्ति के आधार पर पीएससी ने कुल 6 विषयों के 14 प्रश्न डिलीट कर दिए हैं। सभी को उनके समान अंक मिलेंगे, लेकिन हिस्ट्री जैसे विषय में 34 आपत्तियों के बाद भी एक भी प्रश्न डिलीट नहीं किया गया। बताते हैं कि इनमें से चार प्रश्नों में तकनीकी खामी थी। बावजूद इसके पीएससी की एक्सपर्ट कमेटी ने कोई निर्णय नहीं लिया। संभावना है कि जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है चार ऐसे प्रश्न हैं, उन्हें डिलीट किया जाना चाहिए था, लेकिन पीएससी ने ऐसा नहीं किया। अभी 8 विषयों में अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद व तकनीकी त्रुटियां को लेकर आपत्तियां लगाई गई थीं। पीएससी की इस परीक्षा के लिए कुल 32 हजार 700 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा प्रदेशभर के 9 शहरों में आयोजित की गई थी। सहायक प्राध्यापक के 8 विषयों वनस्पति शास्त्र, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, हाेम साइंस, हिस्ट्री, गणित, संस्कृत के कुल 826 पदाें के लिए यह परीक्षा हुई थी। 2022 रिजल्ट घोषित हुए लगभग ढाई माह बीते, इंटरव्यू की तारीख तक नहीं इधर, एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित हुई करीब ढाई माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इंटरव्यू की तारीख तक घोषित नहीं हो पाई है। 8 से 13 जनवरी के बीच हुई इस एग्जाम का रिजल्ट 5 माह बाद जारी हुआ था। रिजल्ट दाे भागों 87-13 के फार्मूले से जारी हुआ। इसके तहत 87 प्रतिशत हिस्से में शामिल 405 पदों के लिए 1286 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया जा चुका है। 13 फीसदी के हिस्से में शामिल कुल 52 पदों के कुल 313 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। अब ये अभ्यर्थी इंटरव्यू की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।