उफनाते नाले में बाइक समेत बहा युवक देखें VIDEO:बहन को लेने स्टेशन जा रहा था भाई; रस्सी लेकर उतरा ग्रामीण, बचाई जान

Uncategorized

मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ से उफनता नाला पार करते समय एक बाइक सवार बह गया। गनीमत रही कि कुछ दूर बहने के बाद उसने एक पेड़ की डाल को थाम लिया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना रविवार दोपहर नैनपुर थाना क्षेत्र की है। यहां एक बाइक सवार धीरज मरावी उफनाते नाले को पार करते समय तेज बहाव में पुलिया से बाइक समेत बह गया। नाले के तेज बहाव में डूबते उतराते एक पेड़ तक पहुंच गया और उसने पेड़ की टहनी थाम ली। युवक को बहते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो वे मदद के लिए पहुंच गए। एक अन्य साहसी युवक संपत परते रस्सी लेकर नाले में तैरता हुआ युवक के पास पहुंचा। उस युवक ने रस्सी और ग्रामीणों की मदद से युवक को नाले के किनारे तक सुरक्षित ले आया। बहन को लेने स्टेशन जा रहा था युवक बाइक सवार युवक मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहंगा निवासी धीरज मरावी अपनी बहन को लेने रेलवे स्टेशन नैनपुर जा रहा था। उसी समय वह ग्राम बंधा के उफनाते हुए नाले में बह गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने गांव के लोगों को मदद के लिए बुलाया। रस्सी लेकर लोग पहुंचे। उनके साथ मौजूद युवक संपत परते रस्सी का एक छोर लेकर नाले में कूद गया। वह तैरता हुआ धीरज तक पहुंचा जहां उसने रस्सी और ग्रामीणों की मदद से धीरज को सुरक्षित नाले से बाहर ले आया।