इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से 25 शहरों के लिए रोजाना 40 से ज्यादा सीधी फ्लाइट का संचालन होता है। जिससे रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री इंदौर एयरपोर्ट से सफर करते हैं। इंदौर से 4 शहरों के लिए ऐसी सीधी फ्लाइट भी है जिनका किराया ट्रेन से भी सस्ता है। इंदौर से सूरत, नागपुर, उदयपुर और अहमदाबाद फ्लाइट का किराया इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के फर्स्ट एसी से भी सस्ता है। वहीं नागपुर की फ्लाइट का किराया तो इंदौर-नागपुर वंदे भारत से लगभग 700 रुपए कम है। यह है इंदौर से उदयपुर, नागपुर, सूरत और अहमदाबाद का फ्लाइट और ट्रेन फेयर – इंदौर से उदयपुर : इंदौर से उदयपुर के लिए हफ्ते में 4 दिन यानी रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट का संचालन होता है। अगस्त माह में इंदौर से उदयपुर का टिकट 4 से 5 हजार रुपए का है, लेकिन 1 सितंबर के बाद का फ्लाइट का टिकट 1810 रुपए का है। जबकि इंदौर से उदयपुर के लिए चलने वाली वीर भूमि एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 1825 रुपए है। इंदौर से उदयपुर के लिए फ्लाइट सुबह 9.30 बजे उड़ान भरती है और 1 घंटे 15 मिनट में 10.45 बजे उदयपुर पहुंचती है। – इंदौर से सूरत : इंदौर से सूरत के लिए हफ्ते में 7 दिन फ्लाइट का संचालन होता है। अगस्त माह में इंदौर से सूरत के फ्लाइट का टिकट 3 हजार से 5 हजार रुपए तक का है, लेकिन सितंबर की चुनिंदा तारिखों के लिए फ्लाइट का टिकट 2014 रुपए का है। जबकि इंदौर से सूरत के लिए चलने वाली अवंतिका और दौंड एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 2205 रुपए है। इंदौर से सूरत के लिए फ्लाइट दोपहर 1 बजे रवाना होती है और 1 घंटे 15 मिनट में 2.15 बजे सूरत पहुंचती है। – इंदौर से नागपुर : इंदौर से नागपुर के लिए हफ्ते में 7 दिन रोजाना दो फ्लाइट का संचालन होता है। वर्तमान में इंदौर-नागपुर फ्लाइट टिकट 4 हजार से लेकर 6 हजार 790 रुपए तक है, लेकिन 23 अगस्त के बाद की तारिखों के लिए फ्लाइट का टिकट 2310 रुपए का है। जबकि इंदौर से नागपुर के लिए चलने वाली एकमात्र वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3000 रुपए है। इंदौर से नागपुर के लिए एक फ्लाइट सुबह 7 बजे और एक शाम को 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरती है। – इंदौर से अहमदाबाद : इंदौर से अहमदाबाद के लिए हफ्ते में 7 दिन रोजाना 3 फ्लाइट का संचालन होता है। 17 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक इंदौर-अहमदाबाद फ्लाइट का टिकट 5 हजार से 9 हजार 720 रुपए तक का है, लेकिन 29 अगस्त के बाद फ्लाइट का किराया 2414 रुपए है। जबकि इंदौर से अहमदाबाद के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के फर्स्ट एसी का किराया 2660 रुपए है, वहीं शांति एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 2025 रुपए है। इंदौर से अहमदाबाद के लिए सुबह 7.30 बजे, दोपहर 2.30 बजे और शाम 7.30 बजे फ्लाइट उपलब्ध है। इंदौर से भोपाल के लिए चलने वाली फ्लाइट का किराया इन शहरों से महंगा इंदौर से नागपुर, सूरत, उदयपुर, शिर्डी और अहमदाबाद की फ्लाइट का किराया अभी 2500 रुपए से भी कम है। जबकि यह शहर इंदौर से कम से कम 300 किमी से ज्यादा की दूरी पर है। दूरी के हिसाब से देखें तो इन शहरों के मुकाबले इंदौर से भोपाल की फ्लाइट का किराया भी ज्यादा है। इंदौर से भोपाल की दूरी 180 किमी है, लेकिन पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत 50 प्रतिशत तक की छूट मिलने के बाद किराया 2250 रुपए है। वहीं इंदौर से भोपाल के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया 1510 रुपए है। इतने सस्ते टिकट पर भी मिल रहा ऑफर इंदौर से एयरलाइंस जिन शहरों के सस्ते टिकट दे रही है, उन पर ऑनलाइन बुकिंग कंपनियां 200 रुपए तक का और डिस्काउंट भी दे रही है। जैसे इंदौर से उदयपुर का टिकट 1814 रुपए का है लेकिन यात्री यह टिकट ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म से बुक कराते हैु तो इस पर एक्स्ट्रा 139 रुपए कम कर 1675 रुपए में टिकट दिया जा रहा है। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि एक्स्ट्रा ऑफर ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म कंपनियां अपना प्रमोशन करने के लिए दे रही हैं।