श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति एवं हिंदी परिवार के साझा मासिक कार्यक्रम ‘श्रोता संवाद’ में शनिवार को समिति के पुस्तकालय कक्ष में रचनाकारों ने रचनाएं पढ़ीं, जिनमें मुख्यत: राष्ट्र-प्रेम व रक्षाबंधन पर अधिक रहीं। कार्यक्रम के प्रथम भाग में हास्य व्यंग्य के कवि प्रदीप नवीन की कृति ‘‘टांग उसने क्यों अड़ाई’’ पर समीक्षात्मक टिप्पणी करते हुए साहित्यकार संतोष मोहंती ने कहा ‘‘समग्र रूप में देखें तो पाएंगे कि यह काव्य संग्रह हमारे समाज व उसमें घटित होने वाली घटनाओं का लेखा बनाया है, यह पुस्तक एक ऐसा दस्तावेज है जो समाज की विषमताओं और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की विद्रुपताओं को आईना दिखाने का काम करता है। कार्यक्रम में डॉ. शशि निगम ने सरस्वती वंदना की। बी.के. शर्मा, डॉ. बुलाकार, डॉ. अंजुल कंसल, डॉ. रमेशचन्द्र, प्रदीप नवीन, राजेंद्र पाण्डेय तपन, आर.डी. माहोर ने रचना पाठ किया। अध्यक्षता सदाशिव कौतुक ने की। संचालन एवं आभार हरेराम वाजपेयी ने किया।