अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं राज्यमंत्री:सफाई सुपरवाइजर को लगाई फटकार; कहा- झाड़ू लाओ और खुद साफ करो वरना न यहां तुम रहोगे न ही तुम्हारी कंपनी

Uncategorized

अभी झाड़ू लेकर आओ और तुम खुद साफ करो। वरना आज से न तो तुम यहां रहोगे और न ही तुम्हारी कंपनी का काम। यह बात सतना जिला अस्पताल का वार्ड निरीक्षण के दौरान नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सफाई सुपरवाइजर से कही। मंत्री को भड़कते देख ने सुपरवाइजर ने झाड़ू लगाकर खुद ही वार्ड सफाई करने लगा। दरअसल, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी अपने गृह विधानसभा क्षेत्र रैगांव के ग्राम इटमा में डायरिया से संक्रमित मरीजों का हाल जानने रविवार को सतना जिला अस्पताल आई थीं। वे जैसे ही वार्ड में दाखिल हुईं ,उन्हें गंदगी नजर आई। कोने में कचरे का ढेर पड़ा था। वार्ड में फर्श पर गंदगी थी। तमाम मरीज फर्श पर ही लेटे हुए थे। यह हालत देख कर उन्होंने साथ में चल रहे आरएमओ डॉ शरद दुबे से सवाल किया। जिसके जवाब में वे भी सफाई ठेकेदार की लापरवाही का जिक्र करने लगे। उन्होंने मोबाइल पर ठेका कम्पनी के लोगों को भेजे गए गंदगी के फोटो भी दिखाए। यह सब देखकर राज्यमंत्री का गुस्सा भड़क उठींं। उन्होंने सफाई का ठेका संभालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर को तलब कर लिया। राज्यमंत्री ने सुपरवाइजर को लगाई फटकार राज्यमंत्री ने वार्ड में सब के सामने ही सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए कहा कि घड़ी में 12 बज चुके हैं, लेकिन अभी तक झाडू नहीं लगा। गंदगी का ढेर पड़ा है। नाम बदल-बदल कर ठेके लेते हो, लेकिन काम नहीं करते। यहां जितनी गंदगी है उतने में तुम्हें अगर फर्श पर लिटाया जाए तो कैसा लगेगा। उन्होंने सुपरवाइजर से कहा, “अभी झाड़ू लेकर आओ और तुम खुद साफ करो। वरना आज से न तो तुम यहां रहोगे और न ही तुम्हारी कंपनी का काम।” आनन फानन में सुपरवाइजर झाडू लेकर आया और उसने खुद ही वार्ड में सफाई शुरू कर दी। मंत्री की फटकार के बाद सुबह से लापता उसके अन्य सफाई कर्मी भी आ गए। डायरिया के कारण 8 मरीज अस्पताल में भर्ती, 2 की मौत राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी अपने गृह क्षेत्र रैगांव के मरीजों का हाल जानने अक्सर जिला अस्पताल पहुंचती रहती हैं। अभी भी ग्राम इटमा के 8 डायरिया पीड़ित मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जबकि गांव में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।