पुलिस कंट्रोल रूम में आज क्राइम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सांसद विवेक बंटी साहू सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे बैठक के दौरान पहले पुलिस ने अपराधों पर हो रहे नियंत्रण का खाका प्रस्तुत किया, इसके बाद बैठक में बढ़ते अपराधों को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अपराधी ऊपर ठोस कार्रवाई और अपराधों का नियंत्रण हो उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिए। शहर में विशेष रूप से ग्रस्त बढ़ाने ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने और अपराधी गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर सभी ने अपने सुझाव भी रखे। समीक्षा मीटिंग में एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते तीन माह से सीएम हेल्प लाइन निराकरण में छिंदवाड़ा जिला पहले स्थान पर बना हुआ है, इसके लिए सांसद बंटी साहू ने पुलिस टीम को बधाई दी।