अपरवेदा बांध का आधा मीटर गेट खुलेगा:316.40 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, सिर्फ 0.6 मीटर खाली

Uncategorized

खरगोन जिले की झिरनिया तहसील में स्थित अपरवेदा जलाशय 316.400 मीटर तक भर चुका है। यह सिर्फ 0.600 मीटर खाली है। बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए पानी छोड़ा जाएगा। बांध का जलस्तर बनाए रखने के लिए कुल 7 में से एक गेट आधा मीटर तक खोला जाएगा। रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के बीच में बांध का गेट खोला जाना संभावित है। इसके पहले भगवानपुरा क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा देजला देवड़ा बांध 12 अगस्त को ओवरफ्लो हुआ था। अपरवेदा बांध परियोजना सहायक यंत्री शुभम दुबे ने बताया कि बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता से 0.600 मीटर कम यानी 316.400 मीटर तक पहुंच गया है, जिसे मेंटेन करने के लिए बांध का एक गेट खोला जाना प्रस्तावित है। बांध से 60 क्यूमेक्स पानी रिलीज किया जाएगा। यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से अपनाई जाएगी। डाउनस्ट्रीम एरिया में अलर्ट जारी
पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश से बांध का जलस्तर पूर्णता की ओर है। पानी छोड़े जाने की स्थिति में बांध के निचले हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है। बांध में पानी का इनफ्लो बढ़ाने पर और अधिक गेट खोले जाने की आवश्यकता पड़ सकती है। उसी तरह इनफ्लो कम होने पर गेट को बंद किया जाएगा।