SPS गांधी नगर में ‘टूरिज्म आइडियाथॉन’ का आयोजन:डीपीएस नीलबड़ विनर, प्रथम रनर-अप एसपीएस कटारा एक्सटेंशन और द्वितीय रनर-अप एसपीएस गांधीनगर

Uncategorized

सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर (SPS Gandhi Nagar ) ने प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता – टूरिज्म आइडियाथॉन का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़ और भोपाल से आए उत्साही छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता रहे डीपीएस नीलबड़, प्रथम रनर-अप एसपीएस कटारा एक्सटेंशन और द्वितीय रनर-अप एसपीएस गांधी नगर रहे। लेकिन मेजबान स्कूल होने के नाते, एसपीएस गांधी नगर ने अपने पुरस्कार को चौथे स्थान पर रहे मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल को सौंप दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा के साथ हुई, जिसका नेतृत्व प्रिंसिपल अल्पा तुकाराम प्रभु, उप-प्रिंसिपल ऋतिषा गुप्ता और निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. सुधीर आज़ाद और डॉ. नीलिमा वर्मा ने किया। उनकी उपस्थिति ने दिन की शुरुआत को सकारात्मकता और आशा से भर दिया। मुख्य अतिथियों को धन्यवाद और सम्मान स्वरूप प्रिंसिपल ने उन्हें पौधे भेंट किए, जो विकास और ज्ञान का प्रतीक है। इस विशेष आयोजन ने एसपीएस गांधी नगर के छात्रों को पारंपरिक शिक्षा से परे जाकर विभिन्न फिल्म मेकिंग कौशल में गहराई से उतरने का अवसर प्रदान किया, जिसमें रचनात्मकता, रिसर्च, सिनेमैटोग्राफी, नैरेशन और एडिटिंग शामिल हैं। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए रचनात्मकता और शिक्षा का अनूठा संगम साबित हुआ। आइडियाथॉन की मुख्य आकर्षण एक दिलचस्प शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता रही, जिसे एमपी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज्म की निदेशक डॉ. नीलीमा वर्मा और सुप्रसिद्ध लेखक, फिल्म निर्माता एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. सुधीर आज़ाद ने जज किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न संस्कृतियों, प्रसिद्ध स्थलों और यात्रा अनुभवों की झलक को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी रचनात्मकता और पर्यटन उद्योग की गहरी समझ दिखी। कार्यक्रम का समापन डॉ. सुधीर आज़ाद के प्रेरणादायक ASPIRE सेशन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को फिल्म और पर्यटन क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए निडरता से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। फिल्म मेकिंग के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देते हुए, उन्होंने इन क्षेत्रों में असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला और युवाओं को अपनी प्रतिभा और आकांक्षाओं को उजागर करने के लिए प्रेरित किया। सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर निरंतर रचनात्मकता, ज्ञान और समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने के अवसर मिलते रहें।