250 क्विंटल से ज्यादा पीडीएस का चावल मिला:सूचना मिलने पर निजी गोदाम पहुंचे अधिकारी; देर रात तक चलती रही कार्रवाई

Uncategorized

शाजापुर में डांसीपुरा स्थित एक निजी गोदाम में पीडीएस का चावल रखे होने की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गोदाम का निरीक्षण किया। जहां शिकायत सही पाए जाने के बाद अधिकारियों ने चावल जब्त किया। अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को अधिकारियों को सूचना मिली कि डांसीपुरा स्थित रईस खां के गोदाम में पीडीएस का चावल रखा हुआ है। इस पर अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जांच की। जहां पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि वहां बारदान पैक किए जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने बारदान खोलकर देखा तो पता चला कि उसमें चावल रखा हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में चावल पीडीएस का लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोदाम में मिला क्विंटल से अधिक चावल मौके पर मौजूद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय खराड़िया ने बताया कि गोदाम में बारदान का काम चल रहा था। जिसमें चावल रखा हुआ था। जो 200 से 250 क्विंटल हो सकता है। जिसकी तुलाई की जा रही है। इसके बाद ही इसका सही आकलन हो सकेगा। फिलहाल जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर की जाती है कार्रवाई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खराड़िया के अनुसार जहां भी पीडीएस के चावल या राशन होने की जानकारी मिलती है तो वहां पहुंचकर कार्रवाई की जाती है। आगे भी इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो वहां कार्रवाई की जाएगी।