सागर में 4 पटवारी निलंबित, 3 एसडीएम को नोटिस:समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने की कार्रवाई, राजस्व महाअभियान के कार्यों में नहीं की थी प्रगति

Uncategorized

सागर में राजस्व महाअभियान की कलेक्टर संदीप जीआर ने समीक्षा की। समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की प्रगति न लाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने पर चार पटवारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं तीन एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व महाअभियान भाग-2 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी एसडीएम, तहसीलदार प्रतिदिन पटवारियों की बैठक लेकर उनसे प्रगति की जानकारी प्राप्त करें जो प्रगति न लाएं, उनके खिलाफ तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करें। उन्होंने राजस्व महाअभियान की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से चार पटवारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने ई-केवाईसी की प्रगति संतोषजनक नहीं आने पर दो दर्जन से अधिक पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन का शत-प्रतिशत निराकरण ना होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इन सभी राजस्व अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करें, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने बताया कि तीन एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें बंडा, बीना और देवरी एसडीएम शामिल हैं। वहीं पटवारी अभय शुक्ला, नीलेश मिश्रा, देशराज अहिरवार और विजय कुमार पाठक को निलंबित किया गया है।