बड़वानी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव की 22 अगस्त को निकलने वाले शिवडोले को लेकर प्रशासन व शिवडोला समिति की बैठक हुई। बैठक में डोले के दिन सबसे अधिक यातायात के कारण आने वाली परेशानियों को लेकर मुद्दा रखा गया। जिस पर अफसरों ने तय किए गए स्थानों पर पार्किंग करने व पशु पालकों से पशुओं को घर पर पशु बांधकर रखने के लिए निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम भूपेंद्र रावत, एसडीओपी दिनेश चौहान, थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह, नगर पालिका से रामकरण डावर,यातायात थाना प्रभारी उषा सिसौदिया बिजली कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 22 अगस्त को निकलने वाले शिवडोले के मुख्य मार्गों की रूपरेखा बनाई। शहर में यातायात सुचारु रूप संचालित हो सके और पर्व पर नगर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के आयोजकों ने अपने प्रस्ताव प्रशासन के सामने रखे। जिस पर सहमति देते हुए प्रशासन ने भी आयोजन को लेकर उचित और कड़े व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। बैठक में एसडीएम भूपेंद्र रावत व एसडीओपी दिनेश चौहान ने जनता से अपील की कि वह अपने वाहनों की निर्धारित स्थान पर पार्किंग करें। नगर के पशु मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वह अपने पशुओं को घर, खेत व व्यवस्थित स्थान पर बांध कर रखें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। सड़क के गड्ढे भरकर की जाए प्रकाश की व्यवस्था बैठक में सदस्य आनंद गुप्ता, सचिन पुरोहित, राजू सोनी, जितेंद्र निकुम ने कहा नगर की कारंजा चौपाटी, झंडा चौक, पाला बाजार में पर्व के दौरान अधिक भीड़ रहती है। जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है। सड़कों पर वाहनों को अपने निर्धारित स्थान पर खड़े करने के लिए व्यवस्था की जाए। सदस्यों ने बताया डोला मार्ग पर हुए गड्ढों को मुरुम से भरकर रास्ते पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही मार्ग पर नगर पालिका के अमल से साफ सफाई कराई जाए। बाहर से आने वाले लोगों के लिए पानी के टैंकर व स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस व डॉक्टर की व्यवस्था कराई जाए। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी कर संवेदनशील क्षेत्र में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाए। इस दौरान अजय कानुनगो, मनोज पुरोहित, विवेक पंडित, दीपक शर्मा, संदीप गुप्ता अभिषेक तिवारी, मनीष पुरोहित,अभिषेक तिवारी,मनोज पुरोहित,आदित्य शर्मा, ओर चिंटू सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।