वैष्ण‌व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में सेमिनार:MBA स्टूडेंट्स को समझाए डेरिवेटिव्स के विभिन्न पहलु और फाइनेंशियल सफलता के जरूरी कौशल

Uncategorized

श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस संस्थान ने MBA स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष स्टूडेंट डेवलपमेंट सेमिनार किया। इसका विषय “डेरिवेटिव्स इन एक्शन: प्रैक्टिकल स्किल्स फॉर फाइनेंशियल सक्सेस था। सेमिनार की मुख्य रिसोर्स पर्सन डॉ.प्रिया अग्रवाल, एजुकेशन प्रोग्राम पार्टनर, बीएसई, मुंबई थी। सेमिनार का उद्देश्य स्टूडेंट्स को उनके वित्तीय करियर में सफलता के लिए आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना था। डॉ.प्रिया अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को डेरिवेटिव्स के विभिन्न पहलुओं, उनके क्रियान्वयन और वित्तीय सफलता के लिए आवश्यक कौशलों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि – डेरिवेटिव्स वित्तीय बाजारों में महत्वपूर्ण साधन होते हैं, जो किसी संपत्ति के मूल्य में होने वाले बदलाव से उत्पन्न होते हैं। यह कौशल न केवल वित्तीय जोखिमों का मैनेजमेंट करने में सहायक होता है, बल्कि भविष्य में निवेश के बेहतर अवसरों का लाभ उठाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ.जॉर्ज थॉमस ने कहा कि – यह प्रोग्राम न केवल स्टूडेंट्स को उनके करियर में आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक वित्तीय कौशल सिखाएगा, बल्कि उन्हें वित्तीय निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधिक आत्मविश्वास भी देगा। स्टूडेंट्स ने इस सेमिनार में उत्साहपू‌र्वक भाग लिया और अपने सवालों के जवाब हासिल किए। डॉ.संदीप मालू ने आभार माना। प्रोग्राम में प्रबंधन प्रमुख (पीजी) डॉ.मंदीप गिल, प्राध्यापक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। सेमिनार की अन्य संयोजक स्वाति गुप्ता थी।