विश्व मांगल्य सभा अशोकनगर द्वारा स्थानीय श्री युगल सरकार मंदिर में सावन के महीने के उपलक्ष्य में शिव आराधना से राष्ट्र आराधना के अंतर्गत भगवान शंकर के पांच स्रोतों का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित मातृशक्ति द्वारा सामूहिक रूप से भगवान शंकर के पांच स्त्रोतों का पठन किया गया। कार्यक्रम में खुशी उपाध्याय द्वारा शिव तांडव स्त्रोत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई एवं भावना चौधरी ने शक्तिगान गया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा यादव की ओर से उपस्थित मातृ शक्ति को नर्मदेश्वर शिवलिंग का वितरण किया। अंत मे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में मंच पर मुख्य रूप से विश्वमांगल्य सभा की उत्तर भारत संयोजिका डॉ. अनुराधा यादव,सङ्गठन मंत्री, पूजा पाठक, विद्या गुप्ता, उमा दुबे, स्वाति द्विवेदी, रीना मनोज शर्मा उपस्थित रहीं। बड़ी संख्या में विश्व मांगल्य सभा की सदस्य और मातृ शक्ति ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।