आर जी कार मेडिकल कॉलेज कलकत्ता की रैजिडेंट डॉक्टर की जघन्य हत्या और इसका शांतिपूर्वक विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना का आक्रोश देशभर में देखने को मिल रहा है। जहग-जगह डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को मंदसौर के चिकित्सा संगठन आई.एम.ए. द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली के रूप में कलेक्टर कार्यलाय पहुंचे। जहां आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ.रमेश कनेसरिया और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एम.एल.गाधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोर कारवाई की मांग और चिकित्सकों को सुरक्षा देने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन डॉ.सुशील चिचानी और डा.सुरेश जैन ने किया। निजी हॉस्पिटल की 24 घण्टो के लिए OPD बंद रही पश्चिम बंगाल में हुई घटना के विरोध में शनिवार को जिले के तमाम चिकित्सकों ने अपनी ओपीडी 24 घंटों बंद रखकर विरोध दर्ज कराया। चिकित्सकों ने बताया कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक सभी निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद रही। जिले के सभी अस्पताल सुने रहे। हालांकि, गंभीर रोगियों का उपचार किया गया। प्रदर्शन में ये रहे शामिल विरोध प्रदर्शन और रैली के दौरान आई.एम.ए. को स्थानीय निजी चिकित्सक संघ, आयुष चिकित्सक संघ, इंडियन डेंटल एसोसिएशन मंदसौर शाखा, केमिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन, मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहा। आई.एम.ए. सचिव डा.सुशील चिचानी ने सभी सहयोगी संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा.कमला जैन, डॉ.रमेश देवड़ा,, डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ.गोविंद छापरवाल, डॉ.के.एल.राठौर और बड़ी संख्या में स्थानीय चिकित्सक मौजूद रहे।