सभापुर थाना क्षेत्र के सलैया में बावड़ी के पास मृत पड़े मिले युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। हत्या की यह वारदात मृतक की आशिक मिजाजी और ब्लैकमेलिंग की हरकरतों से तंग आकर अंजाम दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, बिरसिंहपुर के बंधान टोला वार्ड नंबर 12 निवासी धर्मेंद्र नामदेव उर्फ लाला पिता लालजी नामदेव की हत्या के मामले में सभापुर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अनिल कुमार वर्मा पिता भगवानदीन वर्मा (26) निवासी रेहान और राजा भैया वर्मा पिता सौखी लाल वर्मा (29) निवासी रेहान शामिल हैं। दोनों आपस मे रिश्ते में भाई हैं। टीआई सभापुर रावेंद्र द्विवेदी ने आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर बताया कि बिरसिंहपुर में श्रृंगार सामग्री की दुकान में काम करने वाली एक लड़की को मृतक पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उसे फोन करता था। मिलने जाता था और धमकियां भी देता था। वह पैसे मांगता था और न देने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। मृतक गुरुवार की रात उनके गांव आया था और फोन पर अनाप शनाप बात करते हुए धमका रहा था। ये बातें लड़की के भाइयों ने सुन ली और मृतक के साथ मारपीट की। उसे सिर पर राड मारा और उसकी गर्दन तोड़ दी। मौत हो जाने के बाद उसके शव को सलैया रोड पर बावड़ी के पास फेंक दिया। TI ने बताया कि सलैया रोड पर शव मिलने और उसकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस को मृतक के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला था। पुलिस ने उस दिशा में जांच आगे बढ़ाई और लड़की के पिता तथा भाई से पूछताछ की तो पता चला कि धर्मेंद्र की हत्या गुरुवार की रात रेहान में ही कर दी गई थी। बाद में शव को बावड़ी के पास फेंक दिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।