शनिवार को डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला परिसर में कोलकाता के आरजी कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या और रेप के विरोध में एक दिवसीय स्वास्थ्य सेवाए बंद करने का फैसला लिया और परिसर में कैंडल जलाकर मृतिका डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम राम बाबू को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज की रेसीडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या, बलात्कार और शांति पूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हमला करना फिर अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ किए जाने के विरोध में शासकीय और निजी डॉक्टर्स 17 अगस्त को स्वास्थ्य सेवाए नहीं देंगे। लेकिन इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाए बहाल रहेंगी। डॉक्टर्स की जीवन रक्षा के लिए इस कार्य में समस्त नागरिक भी समर्थन करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय राज, डॉक्टर अशोक वर्मा, अरुणेद्र मूर्ति गौतम, मनोज उरेती सहित डॉक्टर मौजूद रहे।