भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय इंदौर में इवेंट:राखी बनाओ और राखी सजाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां

Uncategorized

भाई और बहन के प्रेम और विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए राखी बनाओ और राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन 16 अगस्त को भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता निःशुल्क रखी गई, जिससे कोई भी छात्र/छात्रा भाग ले सकें। विद्यार्थियों को राखी बनानी, सजानी और एक 1×1 फुट की शीट पर चिपकाना / बांधना/ पिन अप करना था। स्कूल के प्रकाश शाह ने बताया हैंड मेड राखी के पांच अंक अतिरिक्त रखें गए, जबकि बाजार की रेडीमेड राखी के 0 अंक रखें गए। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया और एक से बढ़कर एक रचनात्मक तरीके से राखियां बनाई, सजाई और भाइयों के प्रति प्रेम भरे संदेश लिखे तथा कलरफुल ड्राइंग करके शानदार सजावट भी की। विजेता विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के अवसर पर गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।