राजगढ़ जिले ख़िलचीपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक बाइक चोर सहित खिलचीपुर के अजीज कबाडी को पकड़ा है. जो चोरी की बाइक को खरीदने का काम करता था, शुक्रवार को ख़िलचीपुर पुलिस ने कबाड़ी के घर दबिश दी तो सरकारी जमीन पर कब्जा कर बने उसके घर से भारी मात्रा में बाइक के अलग अलग पार्ट्स मिले, जिसे पुलिस ने मौके से जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों से अभी थाने में पूछताछ चल रही है, जिसमे बाइक चोरी की घटना से जुटे बड़े खुलासे होने की संभावना है। चोरी की बाइक खरीदता था कबाड़ी ख़िलचीपुर में बीते दिनों चोरी गयी दो बाईक की FIR लिखने के बाद,पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से बाइक की चोरी करने वाले मोतीपुरा गांव के मदद तंवर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में मदन तंवर ने बताया कि उसने कुशलपुरा के नारायण तंवर के साथ मिलकर उसने बीते 6 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया के सामने और 7 अगस्त को इमली स्टैंड देश प्रेमी की गली से बाइक चोरी की थी। चोरी की गई बाइक को उन्होंने सोमवारिया के दशहरे मैदान के पास रहने वाले अजीज कबाड़ी को बेची थी । इस सूचना पर खिलचीपुर थाने के SI धर्मेंद्र शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ अजीज कबाड़ी के घर पर रात को दबिश दी। जहां सरकार जमीन पर कब्जा कर बनाए गए। उसके मकान में काफी मात्रा में बाइक के पार्ट्स रखे हुए थे। इस दौरान पुलिस को खिलचीपुर के बस स्टैंड से चोरी हुई बाइक के कुछ पार्ट्स भी मिले है। क्या है मामला खिलचीपुर नगर में बीते 6 अगस्त कि शाम 4 बजे दिलावरी के रहने वाले भगवान सिसोदिया कि स्पेंडर प्लस बाइक बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने से चोरी हो गई । वहीं अगले दिन 7 अगस्त को इमली स्टेंड पर देशप्रेमी होटल के समीप रहने वाले गोविंद सोनी कि हौंडा शाइन बाईक उनके घर के सामने से चोरी हो गयी थी । पीड़ित भगवान सिसोदिया ने बताया कि बाइक चोरी होने के बाद बाइक चोरी की कंप्लेंट उसी दिन थाने में की थी। हालांकि, पुलिस ने 11 अगस्त को दोनों मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया। दो बाइक चोरी होने पर दोनों पीड़ितों ने आसपास लगे बैंक ऑफ इंडिया के CCTV कैमरे को देखा तो उसमें दो अज्ञात चोर बाइक ले जाते हुए दिखे। उन्होंने पुलिस को CCTV फुटेज दिए और अपने स्तर पर पूछताछ कर चोरों के नाम पता किया । बाइक चोरी कर ले जाने वाले कि पहचान कुशलपुरा निवासी नारायणसिंह तंवर और मोतीपुरा का मदन तंवर के रूप में होने पर इन दोनों में से हमने नारायण को पकड़ा , और पूछताछ की उसने बताया कि उसने युवक की बाइक को खिलचीपुर के सोमवार में रहने वाले कबाड़ी अजीज को 1500 बाइक बेच दी। जिसके बाद नारायण हमे चकमा देकर भाग निकला जिसके बाद पीड़ित ने ख़िलचीपुर पुलिस को बाइक चोरी करने वाले दोनों आरोपियों के नाम बता दिए। जिसके बाद खिलचीपुर पुलिस ने मोतीपुरा गांव में पहुच कर बाइक चोरी करने वाले मदन तंवर को पकड़ लिया। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात को सोमवारिया में रहने वाले अजीज कबाड़ी के घर दबिश दी। वहां उन्हें दर्जनों वाहनों के खुले हुए पार्ट्स मिले। आरोप है कि कबाड़ी अजीज शासकीय जमीन पर कब्जा कर कबाड़ खाना संचालित करता है. जहां 1500 से 2000 रुपए में चोरी कि बाईक खरीदकर उन्हें खोलकर टुकडों में बेच देता था। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने मामले में खिलचीपुर थाना प्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ से बात की तो उनका कहना था कि अभी कुछ नहीं बता सकते। हम पड़ताल कर रहे हैं। पूरी कार्रवाई होने के बाद ही कुछ बताएंगे।