शनिवार को शहर के परशुराम चौक पर एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। वहीं घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। गौरतलब रहे कि बीते दिनों कोलकाता में मेडिकल की छात्रा के साथ पहले सामूहिक दुराचार और फिर उसकी हत्या कर दी गई, जिस मामले को लेकर कोलकाता सरकार द्वारा इसको आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो इसको हत्या का करार देते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई। अब तक आरोपियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज से एक रैली निकाली जिसके बाद परशुराम चौक पर पुतला दहन किया गया। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन इसी क्रम में डॉक्टरों ने विगत दिनों हाथों में मोमबत्ती लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था है। वहीं भाजपा नेताओं ने भी अपना विरोध प्रदर्शन किया था। इसी विरोध प्रदर्शन के चलते आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया है। संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग है कि घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।