पुलिस के हाथ लगे दो चोर:तीन दिन पहले की थी चोरी, नशा करते हुए पुलिस को मिले, गिरफ्तार

Uncategorized

ग्वालियर में दो दिन पहले महिला के घर में चोरी करने वाले दो चोरों को माधौगंज थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से महिला के घर से चोरी हुए जेवर व नकदी बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए चोर गिरोह से पूछताछ के बाद कुछ अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
सीएसपी लश्कर चंद्रभान सिंह चढार ने बताया कि 3 दिन पहले माधौगंज थाना क्षेत्र के राय सिंह का बाग स्थित सरकारी शौचालय के पास रहने वाली सुनीता बाथम पत्नी राजू बाथम के घर पर चोरी हुई थी। चोर उनके घर से नकदी के साथ ही सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए थे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच क बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर आकाश उर्फ काका और कपिल जाटव निवासी रॉक्सी पुल है। इसका पता चलते ही चोरों को पकडऩे की जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक आनंद बंसल, जयप्रकाश तोमर, आरक्षक संतोष सिंह, मुकेश शर्मा और केशव कुमार को दी।
नशा करते दबोच लिया
पुलिस चोरों को तलाशती हुई रायसिंह के बाग के पास पहुंची तो दोनों आरोपी नशा करते हुए मिले। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद सोने के जेवर सहित चोरी किए गए सात हजार रुपए बरामद कर लिए है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने बताया कि दो चोरों को माधौगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चोरों से सोने व चांदी के जेवर के साथ नगदी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों की पूछताछ में लगी हुई है।