पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी को हटाया:पटवारी संघ ने एसडीएम बदलने को लेकर पिछले महीने की थी हड़ताल

Uncategorized

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी को हटाया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी संतोष तिवारी को पिपरिया से हटाकर जिला कार्यालय में पदस्थ किया है। सोहागपुर एसडीएम बृजेंद्र कुमार रावत को पिपरिया एसडीएम को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर नर्मदापुरम ने एसडीएम बदलने के आदेश जारी किए। आदेश देर शाम को सोशल मीडिया पर सामने आया। बता दे पिछले महीने पटवारी स्वर्गीय प्रवीण मेहरा की मौत हो गई थी। पटवारी प्रवीण मेहरा पर एक साल पहले जमीनी दस्तावेज में हेरफेर करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिस आरोप में पटवारी जेल भी गए थे। एफआईआर के बाद से ही पटवारी मेहरा तनाव में थे। 9 जुलाई को कोर्ट पेशी से लौटने के वक्त उनकी हदयगति रुकने से मौत हो गई थी। जिसके बाद जिले के पटवारी व पटवारी संघ ने लामबंद हो गए थे। पटवारी मेहरा को न्याय दिलाने और पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी को हटाने की मांग को लेकर पटवारी संघ की हड़ताल पर चला गया था। 6 दिन पटवारी हड़ताल पर रहे। इस बीच 8 पटवारियों के निलंबन के प्रशासन ने आदेश भी दिए। बाद में नागद्वारी मेला होने के बाद पिपरिया में एसडीएम बदलने की बात हुई थी। जिसके बाद संघ ने हड़ताल खत्म की थी। 15 अगस्त के अगले दिन शुक्रवार को पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी को बदलने के आदेश हुए। सोहागपुर एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत पिपरिया एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।