पुलिस विभाग इन दिनों आरोपियों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर कॉम्बिंग गश्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहा है। इसके तहत नेपानगर थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें 3 स्थायी और 2 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। आरोपियों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर स्थायी गिरफ्तार वारंटी, फरार आरोपी, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, जेल रिहाई, प्रभावशील जिला बदर हुए आरोपियों की चेकिंग की जा रही है। इसके तहत क्षेत्र के 3 स्थायी वारंटी सुरेश पिता वाल सिंग निवासी चैनपुरा, आशीष पिता रेव सिंग निवासी सिंगोट, हैदर पिता रसीद निवासी बोरगांव को पकड़ा गया। जबकि दो आरोपी गिरफ्तार वारंटी दिनेश पिता मधुकर सेनी निवासी असीरगढ़ व मुकेश पिता जसवंत सिंह शंखपाल निवासी संजय नगर नेपानगर को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, कलीराम मौर्य, मनीष पटेल, सहायक उपनिरीक्षक किशोरसिंह चौहान, दुर्गाप्रसाद पाटिल, पंढरी पाटीदार, राजाराम कनारे आदि शामिल रहे।