जिला प्रशासन की चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। आज मंगलवार को जिले के सोयतकला थाना क्षेत्र ग्राम देहरिया में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने गांव पहुंची। नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरिया गांव की गौशाला के समीप 200 बीघा गोचर भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर फसलें बो रखी थी। आज अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है, इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इनके अलावा नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, पटवारी कमलेश शर्मा, जयेश तिवारी, मोहित पालीवाल सहित अन्य पटवारी, सरपंच, सचिव सहित गांव के गोसेवक मौजूद रहे। यहां प्रशासन ने फसलों पर ट्रैक्टर चलवाया और गायों को चरने के लिए भी छोड़ा।