तेज बारिश के बीच मोहना में मकान गिरा:घर के मलबे में दंपति, बच्चों सहित पांच दबे, रेस्क्यू कर निकाला गया

Uncategorized

ग्वालियर अंचल में हो रही बारिश के कारण एक मकान गिर गया और मकान में पति-पत्नी और बच्चों सहित पांच लोग दब गए। घटना मोहना थाना क्षेत्र के ककेटो की है। घटना का पता चलते ही पुलिस और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर मकान में दबे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही उनको उपचार के लिए पहुंचाया, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते उन्हें बाहर निकालने और समय पर उपचार के लिए पहुंचाने से उनकी जान बच गई, अगर थोड़ी देर और होती तो उनकी जान पर बन आती।
मोहना थाना क्षेत्र के ककेटो निवासी हल्के सिंह अपने परिवार के साथ रहते है। शाम को वह पत्नी सोमा, भतीजे धर्मेन्द्र, बेटा आयूष (7) और बेटी पलक (2) के साथ बैठे थे कि तभी अचानक तेज आवाज हुई और उनका मकान भरभराकर उनके ऊपर आ गिरा। घटना इतनी तेजी से हुई कि दंपति ना तो खुद को और ना ही अपने बच्चों को हादसे से बचा सके। अचानक हुई घटना से आस-पास के लोग एकत्रित हुए और बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीआई राशिद खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे परिवार के लोगों को बाहर निकाला।
पांच घायल, अचेत थे बच्चे
मकान में दबने के कारण हल्के सिंह, उसकी पत्नी सोमा व भतीजे धर्मेन्द्र को ज्यादा चोटे आई, क्योंकि बच्चे इनकी गोद में होने के कारण गंभीर चोटें नही लगी, लेकिन हादसे से वह घबरा गए और अचेत हो गए। उनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है।
पुलिस वाहन से भेजे अस्पताल
पुलिस ने तुरंत ही घायलों को उपचार के लिए पुलिस वाहन से पहले सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और यहां पर जांच के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर एक हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस का कहना
मोहना थाना प्रभारी राशिद खान का कहना है कि मकान गिरने से एक युवक उसकी पत्नी व भतीजे सहित दो बच्चे मकान में दब गए थे। उन्हें मलबे से निकाल कर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पर अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।