बड़वानी जिले के पाटी नगर से 5 किमी दूर पुजारा फलिया चॉकलिया में देर रात पशु बाड़े में बंधी बकरियों पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया। घटना में पशु बाड़े में बंधी 13 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया,वही पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने भी बकरियों का पोस्टमार्टम किया। पुजारा-फलिया चाकलिया निवासी भीमसिंग अलावे ने बताया कि घर के पास ही बने पशु बाड़े में उसने बकरियों को बांध रखा था। रोज की तरह शुक्रवार की शाम को भी पशु बाड़े में 15 बकरी बांधी हुई थी। शनिवार की सुबह पशु बाड़े में जाकर देखा तो 15 में से 13 बकरी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी। जिसमें 11 बकरी पशु बाड़े में व 2 बकरियां घर के पास पड़ी हुई थी। पशु बाड़े में बॉस की लकड़ी से बनी दीवार में छेद था। वही से जंगली जानवर ने पशु बाड़े में घुसकर बकरियों का शिकार किया। बकरी मालिक ने सरपंच सहित आसपास के लोगो को घटना की सूचना दी। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पटेल व पंच सुनील घटना स्थल पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के वनपाल प्रवीण राणे मौके पर पहुंचे और मृत बकरियों का पंचनामा बनाया गया। पशु चिकित्सा विभाग की डॉक्टरों की टीम ने मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया। फिलहाल बकरियों का शिकार किस जानवर ने किया है। इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं अज्ञात जंगली जानवर के पशुओं पर हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात जंगली जानवर ने गरीब किसान की बकरियों पर हमला कर मारा है। जिससे बकरी मालिक को 1 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। शासन और प्रशासन की ओर से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देना चाहिए। जिससे नुकसानी की क्षतिपूर्ति हो सके। साथ ही क्षेत्र में लगातार अज्ञात जंगली जानवर द्वारा पालतू जानवरों पर हमला किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों की ओर से उचित समाधान किया जाना चाहिए। जिससे अज्ञात जंगली जानवर की ओर से हमारे पालतू जानवर या ग्रामीणों पर किसी भी तरह से कोई हमला न हो।