उमरिया जिले के करकेली स्टेशन में चिरमिरी से शुरू होकर चंदिया तक जाने वाली चिरमिरी-चंदिया ट्रेन में ब्रेक पैडल जाम होने से धुआं निकलने लगा। आनन फानन में ट्रेन को करकेली स्टेशन में रोक कर आग बुझाई गई।ब्रेक पेडल की मरम्मत कर ट्रेन को लगभग 1 घंटे देरी से रवाना किया गया। घटना शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। ट्रेन नम्बर 08269 चिरमिरी चंदिया ट्रेन करकेली स्टेशन पहुंच रही थी कि ट्रेन के एस 3 कोच के नीचे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। धुआं देखकर ट्रेन में सवारी यात्री दहशत में आ गए जानकारी लगते ही ट्रेन को करकेली स्टेशन में रोक कर आग बुझाई गई और ब्रेक पेडल को की मरम्मत की गई। करकेली स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर शशि कुमार कुशवाहा ने बताया कि जैसे ही हमें इस घटना की सूचना मिली तत्काल हम और हमारे कर्मचारी आग बुझाने का सामान लेकर एस 3 डिब्बे के पास पहुंचे। फिर आग बुझाई गई। आग लगने से ब्रेक पैंडल जाम होना है। किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है।