ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर:फरियादियों की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

Uncategorized

नीमच जिले में चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मनासा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शनिवार को ग्राम दूधलाई पहुंचकर ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने गांव में संचालित पेयजल योजना से नियमित रूप से जलापूर्ति की जानकारी ली और ग्रामीणों से पूछा कि हर घर को नल से जल मिल रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने बताया, कि एक दिन छोड़कर नल से जल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने वार्ड नंबर-7 में नाला भर जाने से गंदगी होने की भी शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल नाले की साफ सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, एसडीम पवन बारिया, जनपद सीईओ अरविंद डामोर, सरपंच कला बाई और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।