आगर मालवा भर में हजारों की संख्या में गोवंश सड़कों पर इधर उधर भटक रहे हैं। लगातार सड़क दुर्घटना में हो रही गोवंशों की मौत की वजह से आए दिन हंगामे की स्थिति बन रही है। ऐसे में गोवंशों को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार रात को यातायात पुलिस कर्मियों ने आगर शहर के कई गोवंशों के गले में यह बेल्ट लगाए। सूबेदार जगदीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया की एसपी विनोद कुमार सिंह ने लगातार इस संबंध में निर्देश दिए थे, जब बेल्ट की जानकारी मिली तो स्टाफ ने 30 मिनट के अंदर 12500 रुपए आपस में कलेक्ट किए, पहली खेप में 200 बेल्ट बुलाए गए थे। अभियान प्रथम में 100 बेल्ट लगाए गए थे, शाही सवारी और 15 अगस्त की व्यवस्था खत्म होने के बाद इस पर फिर से कार्य किया जा रहा है, हालाकि गोवंश पुलिस को देखकर भागती भी है, लेकिन प्रयास करने पर सफलता मिल जाती है। इस अभियान को बड़े स्तर पर लाकर अधिक से अधिक गोवंश को रेडियम बेल्ट लगाएंगे ताकि इन्हें दुर्घटना से बचाया जा सके।