खंडवा बड़ोदरा हाईवे रोड पर हादसा:7 घायल, बाइक सवार की मौत, नगर सैनिक सहित 3 घायल ICU में भर्ती

Uncategorized

खरगोन जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर खंडवा बड़ोदरा हाईवे पर शुक्रवार रात 10 बजे हादास हो गया। भीकनगांव थानाक्षेत्र के ललनी बमनाला के बीच एक डंपर और बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक सहित डंपर में आगे बैठे कुल 7 लोग घायल हो गए। जिनमें बाईक पर सवार होमगार्ड का एक नगर सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। मृतक 18 वर्षीय आयुष नाम का युवक ललनी टेमरनी गांव का है। डंपर खंडवा से मजदूरों को लेकर वापस खरगोन लेकर आ रहा था। इसी दौरान आगे चल रहे ट्राले के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे डंफर ट्राले में घुस गया। इसी दौरान पीछे आ रहे बाइक पर सवार 3 लोग भी सीधे डंपर में घुस गए। बाइक सवार व नगर सैनिक सहित एक अन्य और डंफर में आगे बैठे 5 मजदूर घायल हो गए। जिसके बाद रात 11 बजे सभी घायलों को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया। जहां नगर सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉ बीएस चौहान ने बताया 3 की हालत गंभीर है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। घटना के बाद भीकनगांव पुलिस जांच में जुट गई है। हादसे में यह हुए घायल जिला अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई आरएन शर्मा ने बताया कि हादसे में लखन पिता कालु (40), सन्तोष पिता नत्थू (35) व विजय पप्पू (25) सभी ललनी गांव थाना भिकनगांव, विजय पिता सन्तोष (19) व अजय संतोष (25) पनवाडा थाना ऊन, रामलाल प्रताप (25) ताराबावडी थाना बिस्टान, रसीद करीम शेख (49) चिस्तीयानगर खरगोन घायल हुए। होमगार्ड सैनिक लखन का इलाज चल रहा है।