कोलकाता की घटना के बाद डॉक्टरों का विरोध:जिला चिकित्सालय में 1 घंटे काम बंद रखा; प्राइवेट चिकित्सकों ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

पश्चिम बंगाल में एक प्रेमी डॉक्टर के साथ हुई पर्वर्ट के विरोध में इंडियन एसोसिएशन में मेडिकल एसोसिएशन में आज 24 घंटे बंद का ऐलान किया था जिसको लेकर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने 1 घंटे काम बंद रखकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। वही प्राइवेट डॉक्टरों ने क्लिनिक बंद रख कर एडिशनल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में पूरे देश में डॉक्टर आंदोलन पर उतर आए हैं। महिला चिकित्सक को न्याय और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 24 घंटे बंद का आह्वान किया था। जिसको लेकर विदिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंडियन डेंटल एसोसिएशन सहित अन्य निजी डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग। डॉक्टर राजीव जैन ने बताया कि बंगाल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बर्बरता और उनकी हत्या कर दी। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टर आंदोलन कर रहे थे। 15 तारीख को विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों और उनके परिवार के उपर हजारों की तादाद में पहुंची। भीड़ ने हमला करके घायल कर दिया था और अस्पताल में तोड़फोड़ की। इसके बाद भी पश्चिम बंगाल सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई। हमारी मांग है कि महिला चिकित्सक को न्याय मिले। डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो। 15 अगस्त के दिन हुई घटना में घायल चिकित्सकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। सीबीआई जांच निष्पक्ष और तय समय में हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 24 घंटे बैंड का आह्वान किया था जिसको लेकर विदिशा में भी बंद रखा गया है। जिसमें विदिशा के डॉक्टर फोरम, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, नीमा, रोटरी क्लब सहित और भी सामाजिक संगठन इसमें शामिल हुए हैं। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने काम बंद रखा।