बीते दिनों कोलकाता में राज मेडिकल कॉलेज की छात्रा से बर्बरता करने का मामला सामने आया। इसके बाद देश में घटना को लेकर भारी आंकड़ों से खास तौर से चिकित्सा क्षेत्र में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है देश भर के चिकित्सक रोजाना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को नीमच जिले के सभी निजी चिकित्सकों के द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले मौन विरोध मार्च निकाला। यह मौन मार्च भारत माता चौराहा से प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिर से भारत माता चौराहा पर समापन हुआ। सभी चिकित्सकों ने आज यानी मंगलवार को विरोध में 24 घंटे तक सभी क्लीनिक बंद रखें का फैसला लिया। मौन मार्च के बाद सभी सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। साथ ही पीड़ित छात्रा को जल्द न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग। जिले के शासकीय चिकित्सकों ने भी नीमच जिला चिकित्सालय में आज विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने दोपहर 12 बजे से 1 तक विरोध स्वरूप ओपीडी कार्य बंद रखा। सभी चिकित्सकों ने कलम बंद हड़ताल की। सभी शासकीय चिकित्साक नीमच के ट्रामा सेंटर गेट के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर विरोध करते हुए नजर आए। उन्होंने केंद्रीय प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने और पीड़ित स्टूडेंट को न्याय दिलाने की मांग की। आज बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।