कलकत्ता कांड को लेकर विरोध:NSUI ने दी कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

Uncategorized

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। आज विदिशा में एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयंत अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्राओं ने नीमताल गांधी चौक पर कलकत्ता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ अमानवीय, घृणास्पद, निंदनीय, क्रूर, हृदय विदारक, और अत्याचार और निर्मम हत्या को लेकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की । इस अवसर पर जयंत अग्रवाल ने कहा कि बंगाल की सरकार एवं केंद्र सरकार को दोषी को चौराहे पर फांसी देने जैसा कदम उठाना चाहिए एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतेज़ाम करने चाहिए एवं कानून का डर जो अपराधियो में कम हो गया है उसको बढ़ाने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव असद खान, कृष्णा सोनी, शाहिद अहमद, लईक सिद्दीकी, मतीन ज़फर, आसिफ खान, अनुज चतुर्वेदी, पीयूष पटेल, आयुष सेन, अक्षत शर्मा, नानक सिंह जादौन, मौसम अग्रवाल, रुद्रांश शर्मा, अमन अग्रवाल, अनुराग विश्वकर्मा निधि , अनीता सुमन्त ,प्रिय विश्वकर्मा, स्नेहा किरार , अपेक्षा , पटेल , सुरभि मौजूद थे।