करंट लगने से 2 मोर की मौत:बिजली की हाई टेंशन लाइन से हुआ हादसा, शॉक लगने के बाद जमीन पर गिरे

Uncategorized

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की शिवधाम कॉलोनी में 2 मोर की मौत हो गई। यहां शनिवार को सुबह कॉलोनी के पास से निकल रही हाई टेंशन लाइन से उड़ते हुए दो मोर टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई। जिसमें से एक मोर के शव को कुत्तों ने नोंच दिया था। घटना के बाद कालोनी के लोगों ने फोन लगाकर वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। कॉलोनी में रहने वाले गिरिराज शर्मा ने बताया कि सुबह 6 बजे उन्हें तेज धमाके की आवाज आई। मैंने बाहर आकर देखा तो घर के सामने लगी बिजली की डीपी के पास दो मोर मृत पड़े हुए थे। उनका कहना है कि डीपी के ऊपर से दो बिजली की हाई टेंशन लाइन निकल रही हैदो मोर उड़ते समय उसी से टच हो गए होंगे, जिसकी वजह से करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। क़ॉलोनी में रहने वाले संदीप शर्मा (वकील) ने बताया कि खिलचीपुर की इस शिवधाम कॉलोनी से लगी जमीन वन विभाग की है। जहां पक्षियों और वन जीव के विचरण का इलाका है। इस इलाके में निकल रही बिजली की हाई टेंशन लाइन से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इस लाइन से कई पक्षी के चिपक चुके हैं। अभी दो दिन पहले कॉलोनी के एक व्यक्ति हो करंट लग गया था, जिसमें वहां बाल-बाल बच गया।