शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम रखा गया था। ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी चार पहिया वाहन से प्रशस्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन यहां गाड़ी पार्क करने के लिए इतनी जगह नहीं है। नतीजा पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सड़क पर ही गाड़ी पार्क कर दी गईं। कंट्रोल रूम के सामने ही पुलिस की अवैध पार्किंग देखने को मिली। सड़क के दोनों ओर पुलिस की गाड़ियां खड़ी थी। इससे सड़क से निकलने वाले आम लोगों को खासी परेशानी हुई। दरअसल व्यवस्था बनाना पुलिस की ही जिम्मेदारी होती है। लेकिन यहां पुलिस ही सड़क पर वाहन पार्किंग कर यातायात व्यवस्था को भंग करती नजर आई। कंट्रोल रूम में पुलिस के आला अधिकारी आते-जाते हैं। लेकिन उन्होंने भी वाहनों को कहीं ओर पार्किंग में खड़ा करना उचित नहीं समझा। वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड के सामने यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।