जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई गांव में पकड़े गए जुए के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जुआ फड़ से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 लाख 74 हजार नकदी सहित 2 कार, 2 बाइक, 5 मोबाइल फोन और 3 ताश की गड्डियां जब्त की हैं। पुलिस ने जब्त सामान की कुल कीमत 16 लाख 74 हजार रुपए बताई है। तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जुआ फड़ पर करवाई एसपी रोहित काशवानी की स्पेशल टीम ने की है। मामले का खुलासा करते हुए जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से कुर्राई गांव में जुआ की सूचना मिली थी। कार्रवाई के लिए एसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया। शुक्रवार रात पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह घोष के खेत पर बने मकान पर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि जुआ फड़ से नकदी, कार, बाइक, मोबाइल सहित कुल 16 लाख 74680 रुपए का सामान जब्त किया है। इन आरोपियों को किया गिरफ्तार ये आरोपी फरार